उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बारिश से गिरी कच्चे मकान की छत, 3 महिलाओं समेत मासूम घायल - अकबरपुर बीरबल गांव में घर गिरा

यूपी के कानपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते गुरुवार को दो कच्चे मकानों की छत अचानक ढह गई. वहीं मकान के मलबे में दबने से तीन महिलाओं समेत एक मासूम घायल हो गया. इसके बाद चारों घायलों को इलाज के लिए घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.

बारिश के चलते गिरा मकान
बारिश के चलते गिरा मकान

By

Published : Sep 24, 2020, 4:03 PM IST

कानपुरः सजेती थाना क्षेत्र के अकबरपुर बीरबल गांव गुरुवार को बारिश के चलते अचानक दो कच्चे मकान ढह गए. इस हादसे में मासूम सहित तीन महिलाएं मलबे के नीचे दब गए. ग्रामीणों की मदद से सभी को मलबे से निकालकर घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि महिलाएं भोजन बना रहीं थी कि तभी अचानक दो कच्चे घरों की छत गिरने से ये हादसा हो गया.

बारिश से गिरे मकान.
  • दो दिनों से हो रही बारिश के चलते कच्चे मकान की ढही छत
  • तीन महिलाओं के साथ दबा 5 साल का मासूम
  • छत गिरने के दौरान गृहस्थी का सामान हुआ क्षतिग्रस्त
  • आनन-फानन में मलबे से निकालकर घायलों को अस्पताल भेजा गया.
  • घाटमपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर बीरबल गांव की घटना

इस हादसे में खाना बना रही अलग-अलग परिवार की तीन महिलाएं फूलमती, श्रद्धा, शारदा और एक पांच वर्षीय मासूम चमन मलबे में दब गए. वहीं मकान की छत गिरने की आवाज सुनते ही आस पास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के दौरान तीनों महिलाओं समेत मासूम को बाहर निकाला. साथ ही सभी घायलों को आनन फानन में सीएचसी घाटमपुर में भर्ती करवाया. जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं छत गिरने के चलते दोनों परिवारों की गृहस्थी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि सभी घायलों को मामूली चोटे आई हैं.

यह भी पढ़ेंः-कानपुर: पनकी और कल्याणपुर में सीएमओ का चला हंटर, दो अस्पताल सीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details