कानपुर: जिस तरह फिल्मों में हथियारों से लैस बदमाश सरेराह लूट-पाट करते हैं, ठीक उसी तर्ज पर रविवार को थाना महाराजपुर के तिलसहरी में तमंचों से लैस बदमाशों ने बिना किसी डर के शराब व्यापारी प्रेम नारायण गुप्ता से 3.91 लाख रुपये लूट लिए. मामले की जानकारी मिलते ही खुद थाना प्रभारी महाराजपुर फोर्स के साथ पहुंचे और पड़ताल शुरू कर दी. अभी तक की जांच में सामने आया, कि बदमाश कई घंटों से शराब व्यापारी की रेकी कर रहे थे.
तिलसहरी के पास जंगल में बदमाशों ने सूनसान जगह का फायदा उठाकर प्रेम नारायण गुप्ता से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लग गई हैं. वहीं, थाना प्रभारी महाराजपुर सतीश राठौर का कहना है हमने जांच शुरू कर दी है मगर अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लेंगे.