कानपुर:जनपद में एक बार फिर कोरोना का रिकॉर्ड टूटा है. गुरुवार को कानपुर में 297 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,487 हो गई है. वहीं जनपद में कोरोना से 9 अन्य संक्रमितों की मौत हो गई. कानपुर में अब तक 251 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जनपद में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,436 है.
कानपुर में कोरोना के 297 नए मामले आए सामने, 251 संक्रमितों की मौत - कानपुर कोरोना अपडेट
यूपी में कोरोना के 297 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,487 हो गई है. फिलहाल जनपद में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,436 है.
कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जनपद में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार में जनपद में कोरोना के 297 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना से 9 अन्य संक्रमितों की मौत हो गई. कानपुर में अब तक 251 लोगों की मौत हो चुकी है.
गुरुवार को 34 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही कानपुर में 2,403 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रहा है.