कानपुर: जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. बड़ी संख्या में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कानपुर महानगर में सोमवार को एक बार फिर से 291 नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि 4 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत भी हो गई.
कानपुर: कोरोना के 291 नए मामले आए सामने, 4 लोगों की मौत - kanpur corona update
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को कानपुर जिले में कोरोना के 291 नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
कोरोना के एक्टिव केस की बढ़ी संख्या
कानपुर महानगर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस फिर से तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना संक्रमण के 291 नए मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि कानपुर महानगर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 17,583 पहुंच गई है. इसके अलावा अब तक 5080 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. कानपुर में एक्टिव केसों की संख्या 4020 है. सोमवार को कोरोना से 4 लोगों की और मौत हो गई, जिसके बाद जिले में मरने वालों का आंकड़ा 489 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सैंपलिंग भी बढ़ा दी है और सोमवार को आए सभी 291 संक्रमित लोगों को कोविड-19 में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
सोमवार को कानपुर के विनायकपुर, विष्णुपुरी, ग्वालटोली, स्वरूप नगर, आचार्य नगर, निराला नगर, कैंट, गोविंद नगर, पशुपति नगर, लाल बंगला, श्याम नगर, पतारा, आर्य नगर, हरबंस मोहाल, कृष्णा नगर, गुजैनी, किदवई नगर, कल्याणपुर, आजाद नगर, नौबस्ता, बसंत बिहार, विकास नगर, महाराजपुर इलाकों से मामले सामने आए.