कानपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव में 29 लोगों के दिल्ली से आने की सूचना पर रविवार को हड़कंप मच गया. पुलिस के साथ पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी है.
रविवार सुबह किसी ने स्वास्थ्य विभाग को फोन कर दिल्ली से आये 29 लोगों के इलाके में रुके होने की सूचना दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने इलाके के एक घर में जाकर लोगों से जानकारी की तो पता चला कि सभी लोग बीते 18 मार्च को शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से कानपुर आये थे.
कानपुरः रावतपुर गांव में 29 लोगों के दिल्ली से आने की सूचना से मचा हड़कंप - कानपुर न्यूज
कानपुर में दिल्ली से आए 29 लोगों के होने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी है.
सूचना से मचा हड़कंप
सभी 24 मार्च को लॉकडाउन के बाद कानपुर में ही फंस गए थे. रावतपुर चौकी इंचार्ज पंकज मिश्रा ने बताया कि सभी लोग शादी में शामिल होने आए थे, जो कि लॉकडाउन की वजह से कानपुर में रुके हुए हैं. सभी को होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी है. कोरोना वायरस के कारण लोग दहशत में हैं.