कानपुर: जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नए मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं. बुधवार को जिले में कोरोना के 29 नए मरीज मिले, जिसके बाद महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 417 पहुंच गया है.
कानपुर में मिले कोरोना के 29 नए मरीज, 417 हुई संक्रमितों की संख्या - seal area in kanpur
कानपुर में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 417 तक पहुंच गया है. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
![कानपुर में मिले कोरोना के 29 नए मरीज, 417 हुई संक्रमितों की संख्या corona case in kanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7466598-223-7466598-1591212508913.jpg)
कानपुर में कोरोना के 310 मरीज ठीक हो चुके हैं
जिले में अब तक कोरोना के 310 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 94 कोरोना केस अभी भी एक्टिव है. कानपुर में कोरोना संक्रमण से 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को मिले 29 नए मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. उधर, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जा सके.