कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर तेजी के साथ बढ़ रहा है. सोमवार को कोरोना के 263 मरीज मिलेने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 23146 पहुंच गई है. वहीं कानपुर में सोमवार को कोरोना ने 7 लोगों की जान भी ले ली. इसके बाद महानगर में मरने वालों का आंकड़ा 603 पहुंच गया है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या आज 79 मरीजों के साथ बढ़कर 6015 हो गई है. अब कानपुर में 4690 केस एक्टिव हैं.
कानपुर में कोरोना का कहर जारी, 263 नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 23 हजार के पार - kanpur corona update
यूपी के कानपुर में कोरोना वायरस फिर से तेजी से पैर पसारने लगा है. सोमवार को कोरोना संक्रमण के 263 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया. वहीं सोमवार को कोरोना से 7 लोगों की मौत भी हो गई. अब कानपुर में 4690 कोरोना के केस एक्टिव हैं.
कानपुर महानगर में कोरोना का कहर जारी
कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. अब बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बात की जाए अगर मौत के आंकड़ों की तो मरने वालों की संख्या अब बढ़ रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए और चिंता का विषय है. कानपुर महानगर में सोमवार को एक बार फिर से 263 नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, तो वहीं 7 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत भी हो गई.
बता दें कि महानगर में कोरोना के संक्रमण के मामले 23146 पहुंच गए हैं, तो वहीं अब तक 6015 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं बात की जाए महानगर में एक्टिव केस की तो अभी 4690 केस महानगर में एक्टिव हैं. सोमवार को 7 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद महानगर में मरने वालों का आंकड़ा 603 पहुंच गया.