कानपुर: जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को जिले में कोरोना के 536 नए मामले सामने आए हैं. वहीं गुरुवार को पीएसी 37 वीं बटालियन के 26 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दो इंस्पेक्टर समेत 24 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अभी और भी लोगों के कोरोना संक्रमित होने की संभावना है.
कानपुर में पीएसी के 26 जवान कोरोना पॉजिटिव, गेट पर लगा ताला
कानपुर में पीएसी 37 बटालियन के 26 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पीएसी के गेट में ताला लगा कर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
कानपुर पीएसी गेट पर ताला लगा दिया गया है
पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पीएसी गेट पर ताला लगा दिया गया है. बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है. कोरोना से महानगर में हाल बेहाल होता जा रहा है. संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. संक्रमित मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा 242 पहुंच चुका है. वहीं जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी सात हजार के पार हो चुका है.