कानपुर: जिले में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को कोरोना के 257 मरीज मिलने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 24623 पहुंच गई है. वहीं कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई. जिले में कोरोना से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 643 पहुंच गया है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 58 मरीजों के साथ बढ़कर 6341 हो गई है. होम आइसोलेशन पूरा करने वालों की संख्या भी 13697 हो गई है. फिलहाल कानपुर में 3942 केस एक्टिव हैं.
कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं और अब बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बात की जाए अगर मौत के आंकड़ों की तो मरने वालों की संख्या अब बढ़ रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए और चिंता का विषय है.
कानपुर में कोरोना के 257 नए मामले आए सामने, 5 की हुई मौत - corona death uttar pradesh
कानपुर में रविवार को कोरोना के 257 मरीज मिलने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 24623 पहुंच गई है. वहीं कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई.
![कानपुर में कोरोना के 257 नए मामले आए सामने, 5 की हुई मौत corona case in kanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8964423-895-8964423-1601262416187.jpg)
फिलहाल कानपुर में कोरोना के 3942 केस एक्टिव हैं.
कानपुर में कोरोना के 3942 एक्टिव केस हैं. जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपलिंग भी बढ़ा दी है. रविवार को सामने आए सभी 257 कोरोना मरीजों को कोविड-19 में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.