कानपुर:जिले के चर्चित पिंटू सेंगर हत्याकांड में एक और अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी साफेज उर्फ हैदर को गिरफ्तार किया है. पिंटू सेंगर हत्याकांड में 14वां आरोपी गिरफ्तार हुआ है. हैदर ने ही पिंटू सेंगर की हत्या करवाने के लिए 40 लाख रुपये में शार्प शूटरों को अरेंज किया था. बदमाशों गिरफ्तारी में इंस्पेक्टर चकेरी के साथ दारोगा जितेंद्र यादव की अहम भूमिका रही है. एसपी पूर्वी ने चकेरी थाने में घटना का खुलासा किया.
पिंटू सेंगर हत्याकांड मामला: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार - सुपारी लेने वाले हैदर गिरफ्तार
बीते दिनों हुई पूर्व बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त पिंटू सेंगर हत्या मामले में फरार चल रहा था. साथ ही इसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित था.
पिंटू सेंगर हत्याकांड मामला
इस हत्याकांड की साजिश रचने वाले साफेज उर्फ हैदर को चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इससे पहले इस हत्याकांड में शामिल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बसपा के पूर्व नेता पिंटू सेंगर हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या की सुपारी लेने वाले अपराधी हैदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अभी तक मामले में 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
-राजकुमार अग्रवाल, एसपी