उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: CAA के दंगे में वांछित 25 हजार का इनामी गिरफ्तार - 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में फरार चल रहे पच्चीस हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पर सीएए के दौरान दंगे भड़काने का आरोप है.

CAA के दंगे मे वांछित 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
CAA के दंगे मे वांछित 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

By

Published : Jul 20, 2020, 10:24 PM IST

कानपुर:प्रदेशमें हुए सीएए और एनआरसी के विरोध के दौरान कानपुर में भी दंगे हुए थे. दंगे भड़काने के मामले में फरार चल रहे 25,000 के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साबिर अली सीएए के दंगों के बाद से रही फरार चल रहा था.

सीएए के विरोध के दौरान हुए दंगे में साबिर अली द्वारा हिंसा एवं उपद्रव फैलाकर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी, जिसके संबंध में उसके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 174/19 में कई धाराओं के अंतर्गत मुकदमा लिखा गया था, जो थाना बेकन गंज कानपुर नगर में पंजीकृत है.

सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे देश भर में दंगे हुए थे और देश की शांति बिगाड़ने की कोशिश की गई थी. कानपुर महानगर में भी स्थिति बहुत गंभीर हो गई थी, जिसके चलते शहर में कर्फ्यू तक लगाना पड़ा था. साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी रोक दी गई थीं. इस दौरान कई लोगों की जान भी चली गई थीं. इसी के चलते पुलिस ने कई लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details