उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः जिले में कोरोना का कहर जारी, 25 नए मरीज आये सामने

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में मंगलवार को 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,170 हो गई है.

etv bharat
कोरोना

By

Published : Jun 30, 2020, 9:30 PM IST

कानपुरः महानगर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं. मंगलवार को फिर कानपुर में 25 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 1,170 पहुंच गया. कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की नींद हराम है. वहीं महानगर में दोबारा कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है.

जिले में 281 एक्टिव केस
कानपुर में लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. महानगर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1170 पहुंच गयी है. वहीं महानगर में अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 838 है जबकि 281 केस अभी भी एक्टिव हैं.

एक व्यक्ति की हुई मौत
जिले में मंगलवार को आये सभी 25 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज भी शुरू हो गया है. जिले में जांच भी बढ़ाई गई है, जिससे जल्द ही कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाई जा सके. वहीं महानगर में एक बार फिर से करोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. जिले में आज एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गयी, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 51 पहुंच गया है.

इन क्षेत्रों से आए कोरोना के नए मामले
मंगलवार को आए संक्रमण के मामले पनकी, नौबस्ता, नवाबगंज, पटकापुर, आचार्य नगर, जवाहर नगर, कछिया माहौल और कानपुर नगर के क्षेत्रों से हैं. वहीं सोमवार को आए 38 मामलों में 9 संवासिनी भी शामिल हैं. जिले में अब संक्रमित संवासिनियों की संख्या 66 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details