कानपुर :कानपुर महानगर में जीका वायरस के 25 नए मामले मिलने से हड़कंप मच गया है. अभी तक कानपुर महानगर में जिका वायरस के कुल 11 मामले सामने आए थे. वहीं, बुधवार को एक बार फिर से जीका वायरस बम कानपुर में फूटा है. दरअसल, कई लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. बुधवार को जब उनकी रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य विभाग से लेकर सभी दंग रह गए. रिपोर्ट आने के बाद से जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
उत्तर प्रदेश में जीका वायरस का पहला मामला कानपुर महानगर में मिला था. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग चालू कराई थी. सोर्स रिडक्शन का पता लगाने के लिए भी कई टीमें बनाई गई थीं. लेकिन इसके बावजूद भी लगातार मामले सामने आते रहे. बुधवार से पहले कानपुर महानगर में जिका वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 11 थी. लेकिन जब बुधवार को जांच रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य महकमें में खलबली मच गई. जीका वायरस के एक साथ 25 नए मामले मिलने से हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढे़ं-अयोध्या दीपोत्सव 2021 : सीएम योगी ने 'राम-सीता' का किया राजतिलक, कहा- अब मंदिर निर्माण कोई रोक नहीं सकता
इसे भी पढे़ं-चोरी न हो जाएं मवेशी, इसलिए पूरे गांव में प्रधान ने लगवाएं CCTV कैमरे