कानपुर: जिले में कोरोना केस मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को जनपद में कोरोना के 240 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब कोरोना सक्रमित मरीजों की संख्या 8676 हो गई है. वहीं मंगलवार को कोरोना से आठ लोगों की मौत हुई है. कानपुर में अब तक कुल 284 लोगों की मौत हो चुकी है.
कानपुर में कोरोना के 240 नए मामले आए सामने, 8 लोगों की मौत
कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
जिले में कानपुर के एक्टिव केस की संख्या 4692 हैं. वहीं मंगलवार को 56 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब तक 2636 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़ रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है.
कानपुर महानगर में एक बार फिर से 240 नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सेंपलिंग भी बढ़ा दी है. मंगलवार को समाने आए 240 कोरोना मरीजों को कोविड-19 अस्पाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.