उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: नियमों को तोड़ने पर वसूला गया जुर्माना, 29 कंटेनमेंट जोन में 239 मुकदमे दर्ज

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में कंटेनमेंट जोन में नियमों को न मानने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया. अभियान के तहत शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 29 कंटेनमेंट जोन में कुल 239 मुकदमे दर्ज किए गए.

kanpur news
29 कन्टेनमेंट जोन में 239 मुकदमे दर्ज

By

Published : Jun 8, 2020, 11:47 AM IST

कानपुर: कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन का पालन न करने व नियमों को तोड़ने वालों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया. अभियान के तहत आईजी मोहित अग्रवाल ने निर्देशनुसार गाड़ी चलाते समय हेलमेट न पहने पर चालान किया गया. वहीं मास्क न पहनने पर जुर्माना वसूला गया.

विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज
कोविड-19 के तहत लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने व सावधानियां न बरतने वालों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. कानपुर शहर में आईजी मोहित अग्रवाल ने नियमों के विरुद्ध जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. कार्रवाई के तहत शहर के कुल 29 कंटेनमेंट जोन में 239 मुकदमे दर्ज किए गए.

मास्क न पहनने पर कार्रवाई
शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर कई वाहनों का चालान भी किया गया. मास्क न पहनने पर पहली बार में 100 रुपये और दूसरी बार में 500 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details