उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में पिछले 24 घंटे में 235 नए मरीज मिले, 7 लोगों की मौत - कानपुर में कोरोना का कहर

कानपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 235 नए मामले सामने आए हैं जबकि 7 लोगों की मौत हो गई है.

new corona cases in kanpur naga
कानपुर नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या.

By

Published : Jul 24, 2020, 6:58 AM IST

कानपुर: जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बात की जाए अगर मौत के आंकड़ों की तो मरने वालों की संख्या अब बढ़ रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए और चिंता का विषय है.

कानपुर महानगर में गुरुवार को 235 नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं 7 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हो गई है. जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 235 नए केस सामने आए हैं.

महानगर में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,250 हो गई है तो वहीं अब तक 1,587 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं बात की जाए महानगर में एक्टिव केस की तो 1,507 केस महानगर में एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें:कानपुर में फटा कोरोना का बम, 24 घंटे में 108 नए मामले आए सामने

गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद महानगर में मरने वालों का आंकड़ा 156 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सैंपलिंग भी बढ़ा दी है. गुरुवार को आए सभी 235 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details