कानपुरः कोरोना के फैलते संक्रमण के कारण पूरे देश भर में हालात गंभीर हो गए हैं. रोजाना 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. कानपुर जिले में भी कोरोना का कहर जारी है. बुधवार को जिले में कोरोना के 2340 नए मामले सामने आए. वहीं 21 लोगों की मौत हो गई.
कानपुर में 2340 कोरोना के नए मामले आए सामने, 21 मरीजों की मौत - कानपुर न्यूज
कानपुर में बुधवार को कोरोना के 2340 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 66,765 पहुंच गई. वहीं 21 मरीजों की मौत हो गई.
कानपुर कोरोना अपडेट.
कानपुर महानगर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 66,765 तक पहुंच गया है. वहीं 21 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 1134 हो गई. जिले में अभी कोरोना के 18442 एक्टिव केस हैं.
इसे भी पढ़ें-समाज का एक चेहरा यह भी: साइकिल पर शव लेकर भटकता रहा पति, नहीं करने दिया अंतिम संस्कार