कानपुर:सरकारी जमीन के अवैध पट्टे बेचने के मामले में जिला प्रशासन ने 22 लोगों को भू-माफिया घोषित कर दिया है. मंगलवार को डीएम के निर्देश पर आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. इसमें मकसूदाबाद में जमीन का खेल करने वाले आठ लोग और मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित पिपौरी में जमीनों की हेराफेरी करने वाले कुल 14 लोग शामिल हैं. जिला प्रशासन के अफसरों ने बताया शहर में एक निजी कंपनी के निदेशक बृजेंद्र सिंह चौहान पर दूसरी बार कार्रवाई हुई है. वहीं, इससे पहले बिनगवां में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले 287 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. डीएम विशाख जी अय्यर ने बताया कि मकसूदाबाद में अधिकतर जमीन केडीए की हैं, जबकि पिपौरी की जमीनें राजस्व विभाग की हैं. दोनों विभागों की ओर से जमीन को कब्जे में लेने की कवायद शुरू कर दी गई है.
जिला प्रशासन की ओर से जारी सूची: