कानपुर: शहर में लाखों लोगों के सामने आए दिन ही पानी की समस्या बनी रहती है. कभी दूषित जलापूर्ति का मामला होता है, तो कभी कई दिनों तक पानी न आने का. हालांकि, अब शहर की लगभग 60 लाख की आबादी में से 22 लाख लोग शुद्ध पानी पिएंगे और इसके लिए कुल 139 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. नगर निगम व जल निगम अफसरों ने इसके लिए मंथन कर लिया है. अफसरों के मुताबिक जल्द ही शहर में यह नई कवायद शुरू हो जाएगी.
100 मोहल्लों में बिछेगी पाइप लाइनः इस पूरे मामले पर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में शहर के उत्तर से दक्षिण तक 100 मोहल्लों को लिया जाएगा जिसमें कंपनी बाग चौराहा से लेकर गणेश उद्यान फूलबाग तक नई लाइन बिछेगी. इसके बाद कंपनी बाग से रावतपुर क्रासिंग होते हुए जूही गौशाला तक नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी. नगर आयुक्त ने कहा कि अब अगले माह से काम शुरू करा दिया जाएगा. 16 किलोमीटर तक लंबी लाइन बिछाने के दौरान कुल 139 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें पहले चरण में 50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.