कानपुर: महानगर कानपुर में रविवार को कोविड-19 के 219 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से एक ही दिन 6 मरीजों की मौत भी हो गई है. इसके साथ ही अब महानगर में कुल संक्रमितों की संख्या 3844 हो गई है, जबकि कुल 173 लोगों की मौत हो चुकी है. कानपुर में फिलहाल कोविड-19 के 1819 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 1842 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
कानपुर: एक ही दिन में मिले 219 कोरोना पॉजिटिव, 6 लोगों की हुई मौत - kanpur news
यूपी के महानगर कानपुर में रविवार को कोविड-19 के 219 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. एक ही दिन 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई. इसके साथ ही अब महानगर में कुल संक्रमितों की संख्या 3844 के पार पहुंच गई है.
कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं कोरोना संक्रमितों के मौत के आंकड़े में भी बढ़ोतरी हो रही है. कानपुर महानगर में रविवार को एक साथ 219 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं 6 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत भी हो गई. संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. साथ ही संक्रमित इलाकों में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
कानपुर महानगर में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3844 हो गई है. इनमें 1842 लोग सही होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल महानगर में 1819 एक्टिव केस हैं, जिनमें मरीजों का तेजी से इलाज किया जा रहा है. महानगर में मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. रविवार को 6 मरीजों की मौत होने से कोरोना संक्रमितों की मौतों का आकड़ा 173 के पार पहुंच गया है. बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपलिंग भी बढ़ा दी है.