कानपुरः महानगर में कोरोना का कहर तेजी के साथ बढ़ रहा है. जिले में कोरोना के 215 मरीज मिलेने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 25,479 पहुंच गई है. वहीं कानपुर में कोरोना से 1 की मौत हो गई. जिसके बाद महानगर में मरने वालों का आंकड़ा 672 पहुंच गया. जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 48 मरीजों के साथ बढ़कर 6601 हो गई है. होम आइसोलेशन पूरा करने वालों की संख्या भी 15,055 हो गई है. 210 मरीजों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ. अब कानपुर में 3151 केस एक्टिव हैं.
कानपुर में कोरोना के 215 नए मामले आए सामने, 1 की मौत - कानपुर कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
यूपी के कानपुर जिले में कोरोना के 215 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 25,479 हो गई है. साथ ही एक कोरोना मरीज की मौत से मौतों का आंकड़ा 672 हो गया. जबकि 48 मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने का आंकड़ा 6601 हो गया.
कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं और अब बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बात की जाए अगर मौतों के आंकड़ों की तो मरने वालों की संख्या अब बढ़ रही है. जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है. कानपुर महानगर में एक बार फिर से 215 नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं एक कोरोना मरीज की हो गई. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 3151 है.