कानपुर: जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं. रविवार को कानपुर में संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 525 पहुंच गया है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार पहुंचने के बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
कानपुर में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 525 - coronavirus update in kanpur
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को जिले में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार पहुंचने के बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
कानपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. महानगर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 525 पहुंच गई है. वहीं महानगर में अब तक सही होने वाले मरीजों की संख्या 316 है, जबकि 193 केस अभी भी महानगर में एक्टिव हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से 16 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
रविवार को कोरोना के 21 नए मरीज सामने आए हैं. ये मरीज सरसौल, सलेमपुर, घाटमपुर ,भीतरगांव, ककवन, सर्वोदय नगर ,एलेनगंज, बर्रा, रतनपुर, अहिरवा, लक्ष्मी पुरवा, काकादेव, पटकापुर और लाल बंग्ला में सामने आए हैं. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज भी शुरू हो गया है. जांचें भी बढ़ाई जा रही हैं, क्योंकि महानगर में एक बार फिर कोरोना का कहर बरसने लगा है. जहां भी कोरोना के मामले मिले हैं उन सभी इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इन क्षेत्रों में कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग भी की जा रही है.