उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बिना ड्राइवर के रेस्टोरेंट में जा घुसा वज्र वाहन, तीन लोग गंभीर रूप से घायल - vraj bahan entered the restaurant

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस का 207 वज्र वाहन बिना ड्राइवर सड़क पर दौड़ने लगा और दो गुमटी को तोड़ते हुए रेस्टोरेंट में जा घुसा. इसके चलते तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई.

बिना ड्राइवर के रेस्टोरेंट में जा घुसा 207 वज्र वाहन.

By

Published : Oct 2, 2019, 9:01 AM IST

कानपुर:जिले के थाना क्षेत्र कैंट के नरौना चौराहा के पास पुलिसकर्मी 207 वज्र वाहन को खड़ा कर चाय-नाश्ता करने लगे. इसी दौरान वाहन बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ने लगा और दो गुमटी को तोड़ते हुए रेस्टोरेंट में जा घुसा. इसके चलते 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई.

बिना ड्राइवर के रेस्टोरेंट में जा घुसा 207 वज्र वाहन.
स्थानीय लोगों की मानें तो वाहन चालक वाहन में चाबी लगाकर छोड़ आया था. इसी के चलते गाड़ी स्टार्ट हो गई और चलने लगी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय पुलिसकर्मी वाहन लेकर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो खाकी का रौब दिखाते हुए उन्हें भगा दिया. पुलिसकर्मियों के जाने के बाद कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: ट्रम्प के इस्लामिक आतंकवाद के बयान पर शाइस्ता अंबर ने जताया ऐतराज

वाहन के रेस्टोरेंट में घुस जाने से रेस्टोरेंट पूरी तरीके से बर्बाद हो गया है. गनीमत यह रही कि वाहन अंदर आने के बाद बंद हो गया. वरना किसी की जान भी जा सकती थी.
-रेस्टोरेंट संचालक
पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
-राजकुमार अग्रवाल, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details