कानपुर:जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए और चिंता का विषय है.
जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2907 हो गई है. कानपुर में अब तक 1402 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में कुल 1364 मामले एक्टिव हैं. मंगलवार को जिले में कोरोना के 206 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से कुल 141 लोगों की मौत हो चुकी है.
महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. अब बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सैंपलिंग भी बढ़ा दी है और सभी 206 कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है.
महानगर में सोमवार को कोरोना के 201 नए मामले सामने आए थे. बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने सोमवार रात से कानपुर महानगर के कंटेनमेंट जोन में आने वाले 10 थानों को शुक्रवार तक पूर्णता लॉकडाउन लगाने के निर्देश जारी किए हैं. इनमें चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, स्वरूप नगर, गोविंद नगर, काकादेव, कोतवाली, नवाबगंज शामिल है.