कानपुर:महानगर में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जनपद में मरीजों की संख्या 200 के आंकड़े को पार कर चुकी है. जनपद में मंगलवार को एक अच्छी खबर आई.
कानपुर: सरसौल सीएचसी से 20 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर लौटे घर - सरसौल सीएचसी
यूपी में कानपुर के सरसौल स्थित सीएचसी में 21 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था. इनमें से 20 कोरोना संक्रमित मरीज अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को इन 20 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
स्वस्थ होकर घर जाते कोरोना के मरीज
जनपद के सरसौल में स्थित सीएचसी में 21 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था, जिनमें से 20 मरीज पूरी तरीके से स्वस्थ हो चुके हैं. इन 20 कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक हो जाने पर मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
मेडिकल स्टाफ ने ताली बजाकर स्वस्थ्य हुए मरीजों को विदाई दी. डॉक्टर ने बताया कि इन मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर बनी रहेगी.