कानपुर: जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र में चल रहे ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालक सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस सेक्स रैकेट को ट्विटर और वेबसाइट के माध्यम से चलाया जाता था. सोशल नेटवर्किंग के इन माध्यमों से ग्राहक सेट किए जाते थे. जिले की नौबस्ता पुलिस ने 9 कॉर्ल गर्ल्स सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. वेबसाइट पर ऐड देकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था.
नौबस्ता थाना क्षेत्र में चल रहे ऑनलाइन सेक्स रैकेट का नौबस्ता पुलिस और साइबर टीम ने भंडाफोड़ किया. साइबर सेल ने एक ट्विटर पर दिए गए लिंक के माध्यम से मोबाइल नंबर को ट्रेस किया. इसमें एक अभियुक्त आशीष कुमार को नौबस्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि आशीष एक बड़े स्तर पर ऑनलाइन सेक्स रैकेट चला रहा है.
इसमें अभियुक्त आशीष कुमार का संपर्क राजू उर्फ ईरान से है. राजू उर्फ ईरान का संबंध कल्पना गुप्ता नाम की एक महिला से है. कल्पना गुप्ता का संबंध उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, मध्य प्रदेश आदि राज्यों की कई लड़कियों से है, जो इस धंधे में शामिल थीं. यह सेक्स रैकेट एक लंबी चेन के आधार पर चलाया जा रहा था, जिसमें कई लोग शामिल थे.