कानपुर:जनपद के महाराजपुर थाना स्थित ड्योढ़ी घाट में उस समय हड़कंप का माहौल बन गया. जब 21 वर्षीय युवक गंगा नदी के गहरे पानी में चले जाने से नदी में डूब गया. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा काफी प्रयास के बाद भी जब युवक का शव नहीं मिला तो परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर व पीएसी की फ्लड कंपनी की मदद से नदी में खोजबीन शुरू की. इस दौरान काफी मशक्कत के बाद पुलिस के हाथ एक शव लगा. अज्ञात शव मिलने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए. इस दौरान पुलिस द्वारा घाट पर लगे सीसीटीवी की जांच की गई तो शव की शिनाख्त कपिल शर्मा नाम के व्यक्ति की गई. बताया जा रहा है कि 26 अक्टूबर को कपिल ने आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके चलते वह नदी में डूब गया था.