उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में कोरोना का कहर जारी, मिले 199 नए मामले

यूपी के कानपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ती ही जा रहा है. जिले में गुरुवार को कोरोना के 199 नए मामले सामने आए हैं.

etv bharat
कानपुर में मिले 199 नए मामले

By

Published : Jul 31, 2020, 4:24 AM IST

कानपुर: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में एक बार फिर कोरोना बम फूटा, जहां गुरुवार को जिले में 199 नए केस सामने आए हैं. जनपद में कुल मरीजों की संख्या 4800 हो गई है. जिले में गुरुवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई. जिले में अब तक कुल 195 मौतें हो चुकी हैं. अभी तक जिले में कोरोना के 2518 एक्टिव केस हैं. गुरुवार को स्वस्थ होने पर 76 लोगों को डिस्चार्ज किया गया.

कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. अब बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मौत के आंकड़ों की बात करें तो इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब बढ़ रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए और चिंता का विषय है. महानगर में गुरुवार को एक बार फिर से 199 नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं 3 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत भी हो गई.

टीम ने बढ़ाई सैंपलिंग
कानपुर महानगर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 199 नए केस सामने आए हैं. महानगर में कुल कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 4800 पहुंच गई है. वहीं अब तक 2087 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. महानगर में अभी 2518 केस एक्टिव हैं. वहीं गुरुवार को 3 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद महानगर में मरने वालों का आंकड़ा 195 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सैंपलिंग भी बढ़ा दी है. पॉजिटिव आए सभी 199 लोगों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details