कानपुरःकानपुर 1984 सिख दंगे मामले में बुधवार को 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अभी तक शहर से 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. 10 आरोपियों के खिलाफ एसआईटी ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम कमल किशोर(65) निवासी दादानगर, राजकिशोर मिश्रा निवासी बर्रा-7 और गोविंद तिवारी हैं. इन सभी के खिलाफ कानपुर के गोविंद नगर में 1984 सिख दंगे के मामले में मुकदमे दर्ज थे. एसआईटी की जांच में आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले थे.
डीआईजी एसआईटी बालेन्दु भूषण ने बताया कि अब तक 39 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, इस मामले में कुल 72 अभियुक्तों को अब भी अरेस्ट किया जाना है. इसके लिए शासन और कोर्ट से एसआईटी टीम को 30 सितंबर तक का समय दिया गया था. इसके बाद भी गिरफ्तारी के लिए समय बढ़ाया गया था, जिसके तहत लगातार गिरफ्तारी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. कुल गिरफ्तार 39 अभियुक्तों में से 10 के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिला की जा चुकी है.
कानपुर के गोविंद नगर, निराला नगर, बर्रा, किदवई नगर समेत अन्य मोहल्लों में 1984 के दौरान संयुक्त रूप से रहने वाले कई सिख परिवारों के साथ अवांछित तत्वों ने बेहद क्रूर कृत्य किया था. उस समय कुल 100 से अधिक मुकदमे दर्ज किये गए थे. साल 2018 में शासन से इस मामले पर एसआईटी गठित की गई थी.
पढ़ेंः कानपुर 1984 सिख दंगे मामले में एसआईटी ने 2 और को किया गिरफ्तार