कानपुर: नगर निगम ने शहर को साफ सुथरा रखने के लिए एक महाअभियान की शुरुआत (Cleanliness campaign in Kanpur) की है. अब शहर में लगातार 186 घंटे सफाई का महाअभियान (186 hours cleanliness drive) चलाया जाएगा. वहीं, इस पूरे महा अभियान की निगरानी अब इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम के माध्यम से की जाएगी. बता दें कि बीते साल नगर निगम द्वारा लगातार 170 घंटे सफाई का महाअभियान चलाया था. अब यह रिकॉर्ड नगर निगम खुद ही तोड़ेगा.
वहीं, 186 घंटे लगातार सफाई के महाअभियान की शुरुआत बीते शनिवार से की गई है. वहीं, इस महाअभियान में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों और संस्था से जुड़े हुए सदस्यों ने झाड़ू लगाते और कूड़ा उठाते हुए सफाई का संदेश लोगों को दिया है. नगर निगम मुख्यालय से शहर की महापौर प्रमिला पांडे और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने हरी झंडी दिखाकर सफाई के महाअभियान की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि यह सफाई का महाअभियान गांधी जयंती के अवसर पर शुरु किया गया है. जोकि अब यह सफाई अभियान दिन रात चलेगा.
टुटेगा पिछले साल के 170 घंटो का रिकॉर्ड
कानपुर में पिछले साल चलाए गए, इस सफाई के महाअभियान को बाबा आनंदेश्वर मंदिर के पास से शुरू किया गया था.गांधी जयंती के अवसर पर मोतीझील परिसर में 170 घंटे के बाद यह सफाई का महाअभियान समाप्त हुआ था. वहीं, इस सफाई के महाअभियान में नगर निगम ने अपने पुराने रिकॉर्ड को भी सुधारा था. वहीं, 2018 में सफाई का यह महाअभियान 111 घंटे चला था. जोकि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुआ था. साथ ही 2021 में यह सफाई का महाअभियान 170 घंटे चलाया गया था. जोकि इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड(India book of world records) में दर्ज हुआ था.
यह भी पढ़ें:बारिश से लखनऊ नगर निगम की अव्यस्थाओं की खुली पोल, सीवर सफाई अभियान की हकीकत आई सामने