उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर सड़क हादसा: मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 18

यूपी के कानपुर में मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी. बुधवार दोपहर बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है. अभी भी मौत का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है.

कानपुर सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत
कानपुर सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत

By

Published : Jun 9, 2021, 8:36 PM IST

कानपुर: महानगर में कल हुए टेंपो और बस की भीषण टक्कर के बाद 17 लोगों की जान चली गई थी. वहीं 5 घायल मजदूर अस्पताल में भर्ती थे. जिनमें से बुधवार दोपहर बाद एक और मजदूर की मौत हो गई है. जिसके बाद अब मरने वालों का आंकड़ा 18 पहुंच गया है. अभी भी एक व्यक्ति की स्थिति अति गंभीर बनी हुई है.

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
बता दें कि मंगलवार को थाना क्षेत्र सचेंडी के किसान नगर के पास बस और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई थी, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं कई लोग घायल थे, जिनमें से आज एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसका नाम अनिल यादव बताया जा रहा है. वह ईश्वरी गंज का रहने वाला है. इस गांव के कई और लोगों की भी मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें-मौत वाली मॉकड्रिल: पारस हॉस्पिटल सील, पुलिस बल तैनात

अनिल की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. उसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसके परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए थे. जहां बुधवार दोपहर बाद उसकी मौत हो गई. जिसके बाद अब मरने वालों का आंकड़ा 18 पहुंच गया है. अभी भी 4 लोग घायल हैं, जिसमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसकी वजह से अभी मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details