कानपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को कानपुर में 18 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके बाद महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 543 पहुंच गया है. महानगर में फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
कानपुर में लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार को 18 नए मरीज सामने आए हैं. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज भी शुरू हो गया है.