उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर जारी, 18 नए मामले आए सामने

By

Published : Jun 8, 2020, 10:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सोमवार को कोरोना के 18 नए मामले सामने आए. इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 543 हो गई है. वहीं 339 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 187 है.

Breaking News

कानपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को कानपुर में 18 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके बाद महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 543 पहुंच गया है. महानगर में फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

कानपुर में लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार को 18 नए मरीज सामने आए हैं. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज भी शुरू हो गया है.

महानगर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 543 पहुंच गयी है. वहीं महानगर में अब तक सही होने वाले मरीजों की संख्या 339 है, जबकि 187 केस अभी भी महानगर में एक्टिव हैं. जिले में कोरोना संक्रमण से 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-कानपुर देहात: छुटभैया नेता का दिखा थाने में भौकाल, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details