उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 18 श्रमिक घायल - accident in kanpur

यूपी के कानपुर में हुए सड़क हादसे में 18 श्रमिक घायल हो गए. इनमें से 15 श्रमिकों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन श्रमिकों का इलाज चल रहा है.

etv bharat
क्षतिग्रस्त बस.

By

Published : Jun 15, 2020, 5:03 PM IST

कानपुर: जिले के बिल्हौर में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. बिल्हौर के मकनपुर क्षेत्र के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में 18 प्रवासी श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

चालक को झपकी आने से पलट गई बस
जानकारी के मुताबिक प्राइवेट बस दिल्ली के आनंद बिहार से 35 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी. रविवार देर रात जैसे ही बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पहुंची तो चालक को झपकी आई गई, जिस कारण बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में 18 यात्री घायल हो गए. चीख पुकार सुन घटनास्थल के पास राहगीरों की भीड़ जुट गई. राहगीरों ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी.

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
राहगीरों की सूचना पर बिल्हौर थाने के एसओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने क्रेन की मदद से बस किनारे करवाने के बाद राहगीरों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए बिल्हौर सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी में तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया.

तीन घायलों की हालत नाजुक
हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन श्रमिकों का हैलेट इमरजेंसी में इलाज चल रहा है. तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. कानपुर जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया है. तीन घायलों को छोड़कर बाकी के घायलों को डिस्चार्ज करा दिया गया है. दिल्ली के ट्रांसपोर्ट ऑनर से बात हो गई है. दूसरी बस के माध्यम से इन सभी को मुजफ्फरपुर भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details