कानपुर :जिले में कोरोना वायरस ने मौत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. सोमवार को यहां 21 लोग काल के मुंह में समा गए, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 988 पहुंच गई है. जबकि बीते 24 घंटे में 1,754 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही 12,792 एक्टिव केसों के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या अब 49,211 हो गई है.
कोविड के बढ़ते मरीजों से स्वास्थ्य महकमे के हाथ पांव फूल गए हैं. एक ओर जहां कोरोना मरीजों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल पा रहा है तो वही ऑक्सीजन की किल्लत भी कोविड हॉस्पिटल में समस्या का सबब बनता जा रहा है.
बढ़े मरीजों के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
बता दें कि सोमवार को 1,754 नए मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की भी चिंताएं बढ़ गई हैं .रोजाना इतने मामले आ रहे हैं कि प्रदेश सरकार भी चिंतित है. कानपुर में संक्रमण से बिगड़ते हालातों को देखते हुए नोडल अधिकारी ने भी कई जगह का निरीक्षण कर संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ सेवाओं को बेहतर करने के लिए दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:कानपुर में कोरोना के 1574 नए केस, 20 पुलिसकर्मी संक्रमित
सफेद हाथी बना कोविड कमांड सेंटर
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बनाया गया कोविड कमांड सेंटर सिर्फ सफेद हाथी बन कर रह गया है. हेल्पलाइन नम्बर 18001805159 पर मरीजों की मदद के लिए लगातार घंटियां बजती रही. एक तो घंटों फोन नहीं उठा. वहीं जब फोन उठा तो मदद की बजाय हेल्पलाइन के ऑपरेटर दिलासा देते रहे.