उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर से 1750 प्रवासी मजदूर रायपुर के लिए हुए रवाना

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गोविंदपुरी स्टेशन से शुक्रवार शाम 1750 प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रायपुर के लिए रवाना हुए. रवानगी से पहले सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद सभी को पानी के बोतल और लंच के पैकेट भी दिए गए.

प्रवासी मजदूर रायपुर के लिए हुए रवाना
प्रवासी मजदूर रायपुर के लिए हुए रवाना

By

Published : Jun 20, 2020, 5:36 AM IST

कानपुर:जिले के गोविंदपुर स्टेशन से शुक्रवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना की गई. इस ट्रेन में कानपुर और आस-पास के जिलों के करीब 1750 प्रवासी श्रमिकों को रायपुर के लिए रवाना किया गया. ट्रेन में बैठने से पहले इन श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इन्हें रेलवे द्वारा फ्री टिकट देने के बाद पानी की बोतल और लंच पैकेट दिए गए.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए प्रवासी मजदूर.

कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले रायपुर के 1750 मजदूर शुक्रवार दोपहर में ही गोविंदपुरी स्टेशन पहुंच गए. यहां सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई और रेलवे टिकट देकर ट्रेन में बैठाया गया. मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई.

प्रवासी मजदूर रायपुर के लिए हुए रवाना.

सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ट्रेन के एक-एक कोच में बैठाया गया. इसके बाद ट्रेन को शाम 7 बजे रवाना किया गया. इस दौरान गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन में उप मुख्य यातायात प्रबंधक रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें-गुनाहों की सजा के बदले बंदर को मिली उम्रकैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details