उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में कोरोना का कहर जारी, 17 नए मरीज आये सामने

यूपी के कानपुर महानगर में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को एकबार फिर 17 नए मामले सामने हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,038 पहुंच गया. वहीं आज एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई.

etv bharat
कोरोना अस्पताल

By

Published : Jun 26, 2020, 3:07 AM IST

कानपुरः महानगर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले में गुरुवार को फिर 17 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 1,038 पहुंच गया है. वहीं कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे आंकड़े स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए सिर दर्द बना हुआ है. क्योंकि अब फिर महानगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है और रिकवरी रेट में भी कमी आई है.

जिले में 309 एक्टिव केस
बड़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से स्वास्थ्य विभाग परेशान है. वहीं 17 नए मरीज मिलने के बाद महानगर में कुल संक्रमितों की संख्या 1,038 पहुंच गयी है. वहीं जिले में 685 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 309 केस अभी भी एक्टिव हैं. जिले में आज आये सभी 17 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज भी शुरू हो गया है.

कोरोना से 44 लोगों की हो चुकी है मौत
वहीं जिले में अब जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है, क्योंकि महानगर में एक बार फिर से करोना ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. इसके अलावा जिले में आज 1 व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 44 पहुंच गया. आज आए संक्रमण के मामले पटकापुर, गायत्री पुरम, शारदा नगर, गोविंद नगर, गुरसहायगंज, सिविल लाइंस, पीली कॉलोनी, पांडू नगर एवं साकेत नगर के हैं.

पुलिसवाले हो रहे हैं कोरोना संक्रमित
अगर प्रदेश की बात करें तो मरने वालों की संख्या 600 से ज्यादा हो गई है. इसके अलावा अभी भी प्रदेश में 6472 एक्टिव केस हैं. वहीं लखनऊ की बात करें तो पीएसी के बाद अब पुलिस के जवानों में भी कोरोना संक्रमण फैलना शुरू हुआ है. जेसीपी कानून-व्यवस्था नवीन अरोरा के कार्यालय में भी कोरोना से आठ पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं. इनके संपर्क में आए 21 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details