कानपुर:शहर में जाम की बड़ी समस्या बन चुके मंधना-अनवरगंज रेलवे ट्रैक को एलिवेटेड बनाने की शुरुआत हो गई है. ई-बस के जरिए 30 सदस्यीय दल ने रेलवे ट्रैक को हटाने के लिए पूरे ट्रैक का निरीक्षण किया. वहीं, रेलवे ट्रैक को एलिवेटेड बनाने के लिए डीपीआर के लिए 42.5 लाख रुपये रखे गए हैं. पिछले कई सालों से शहर के व्यापारी, कारोबारी समेत अन्य जन इस रेलवे ट्रैक के चलते शहर की अलग-अलग 15 क्रासिंगों पर लगने वाले जाम से ऊब चुके थे.
खत्म हो जाएगी 15 रेलवे क्रॉसिंग
कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने बताया कि मंधना-अनवरगंज रेलवे ट्रैक की दूरी 17 किमी है. पूरे ट्रैक का एलिवेटेड करने में सभी 15 रेलवे क्रॉसिंग बंद हो जाएगी. वहीं, रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशन में से एक स्टेशन का हटा दिया जाएगा. एलिवेटेड ट्रैक रेलवे अपनी खाली पड़ी जमीन के ऊपर बनाएगा. वहीं ट्रैक की जगह पर 4 लेन रोड बनाई जाएगी.
शहर में पिछले 20 सालों से थी समस्या
निरीक्षण में सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले भी शामिल रहे. उन्होंने बताया कि शहर के अंदर से गुजर रहे रेलवे ट्रैक की वजह से कानपुर 20 सालों से जाम झेल रहा है. व्यस्त रेलवे ट्रैक होने की वजह से रोजाना ये क्रॉसिंग करीब 10 घंटे बंद रहती है, जिसमें रोजाना लाखों लोग जाम में फंसते हैं.