उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : 17 मरीजों ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज - kanpur corona news today

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 17 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गये. अस्पताल से सभी 17 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में कोरोना के 112 एक्टिव केस हैं.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस से संक्रमित 17 मरीज हुए ठीक.

By

Published : May 16, 2020, 2:39 PM IST

कानपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ जिले में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, वहीं शनिवार को जिले में कोरोना से संक्रमित 17 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक
जिले में स्वास्थ्य विभाग 24 घण्टे कड़ी मेहनत कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सेवा कर रहा है, जिसके बाद तेजी से मरीजों की रिकवरी हो रही है. उसका ही परिणाम यह है कि शनिवार को कोरोना संक्रमित 17 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिसमें से 12 एलएलआर और 5 काशी राम अस्पताल से हैं.

जिस प्रकार से कानपुर में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा था. उसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. लेकिन अब सही होने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 312 हो गई है. इनमें से 112 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details