कानपुर:सचेंडी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई. किसान नगर में मंगलवार रात बस और लोडर की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 5 यात्री घायल हैं.
जानकारी के अनुसार, बस कानपुर से झांसी की ओर जा रही थी. पुलिस और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सीएमओ आर बी कमल मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों को हैलट हॉस्पिटल भेजा गया है. जल्द ही घायलों को इलाज मिल सके. इसके लिए मेडिकल टीमें तैयार की जा रही हैं. वहीं सड़क हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. फिलहाल अभी राहत बचाव कार्य जारी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सचेंडी सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सा दिलाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. इसके अलावा सीएम ने जिलाधिकारी को हादसे के कारणों की जांच करने और जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.