उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur News:16 देशी बमों के साथ जिलाबदर गिरफ्तार, दहशत फैलाने की थी योजना

कानपुर के थाना चमनगंज क्षेत्र में जिला बदर अपराधी वासु सोनकर को 16 देशी बमों के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई जारी है.

जिला बदर अपराधी वासु सोनकर
जिला बदर अपराधी वासु सोनकर

By

Published : Mar 2, 2023, 10:33 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 6:31 AM IST

कानपुर: शहर में गुरुवार शाम को पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसर उस समय अचानक सकते में आ गए, जब उन्हें मालूम हुआ कि थाना चमनगंज क्षेत्र में जिला बदर अपराधी वासु सोनकर को 16 देशी बमों के साथ गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी सेंट्रल के निर्देशन में क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम को यह सफलता मिली. वहीं, इस मामले में पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि जिलाबदर अपराधी वासु सोनकर अपने साथियों के साथ मिलकर शहर में दहशत फैलाने की योजना बना रहा था. हालांकि, मुखबिर की सटीक सूचना पर उसे बमों के साथ अरेस्ट किया गया है. अब वासु को जेल भेजने की तैयारी है. वहीं, होली से पहले अचानक देशी बम मिलने से चमनगंज समेत अन्य थाना क्षेत्रों में सनसनी मच गई. सभी बमों को निष्क्रिय करने के लिए भी पुलिस कर्मी तेजी से कवायद करने लगे.

चमनगंज में लगातार बढ़ रहा क्राइम ग्राफ:शहर के चमनगंज थाना क्षेत्र में क्राइम ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. कुछ दिनों पहले चमनगंज में कई युवकों ने जमकर हवाई फायरिंग करते हुए क्षेत्र में दहशत फैलाई थी. हालांकि उस मामले में पुलिस अफसरों ने कई दिनों बाद चार युवकों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. क्षेत्रीय लोगों का कहना था, कि 16 देशी बम तो पुलिस को मिल गए. अगर कहीं, यह बम फोड़े जाते तो अफरा-तफरी का माहौल हो जाता. वैसे भी होली व अन्य त्योहारों के चलते क्षेत्र में दिनभर भीड़ बनी रहती है.

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उसी क्रम में गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी, कि जिलाबदर अपराधी 16 देशी बम लिए हुए है. मौके से ही अभियुक्त को अरेस्ट कर जेल भिजवा रहे हैं.

Last Updated : Mar 3, 2023, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details