कानपुर: जिले में सोमवार को 288 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. नए मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12869 पहुंच गया है. जिले में सोमवार को 63 लोग ठीक होकर अपने घर गए. इसके बाद कुल डिस्चार्ज मरीजों का आंकड़ा 4174 पहुंच गया है. वहीं 24 घंटे के अंदर 16 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.
24 घंटे में कानपुर में कोरोना के 288 नए मरीज, 16 की मौत - covid 19
यूपी के कानपुर में सोमवार को 288 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं 16 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना के प्रसार से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
महानगर में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. कोरोना के प्रसार से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
सरकार भी कानपुर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए मॉनिटरिंग कर रही है. सोमवार को 288 नए कोरोना मरीज मिलने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच गया है, जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है. महानगर में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 383 हो गई है. सोमवार को मिले सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.