कानपुर: जिले में एक बार फिर कोरोनावायरस के सारे रिकॉर्ड टूट गए. रविवार को जारी रिपोर्ट में महानगर में 1500 से ज्यादा नए मामले सामने आए है, जिसमें कोरोना के जद में कानपुर पुलिस कमिश्नर सिस्टम के एडीसीपी लॉ एंड आर्डर कुल्हरि और एडी डीसीपी शिवाजी शुक्ला समेत 20 पुलिस कर्मी भी शामिल है. इलाज के लिए पुलिस के दोनों आलाधिकारियों और एक आरक्षी को हैलेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. बाकी के पुलिस वालों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
कानपुर में कोरोना के 1574 नए केस, 20 पुलिसकर्मी संक्रमित - एडीसीपी लॉ एंड आर्डर
कानपुर में रविवार को जारी रिपोर्ट में 20 पुलिसकर्मियों समेत 1574 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें एडीसीपी लॉ एंड आर्डर और एडी डीसीपी भी शामिल है.
कानपुर में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
इसे भी पढ़ें- कोरोना की चपेट में कानपुर कोर्ट, 2 दिन के लिए बंद
कानपुर में संक्रमण से बिगड़ते हालातों को देखते हुए नोडल अधिकारी ने भी कई जगहों का निरीक्षण कर स्वास्थ व्यवस्थाओं को बढ़ाने का निर्देश की दिया. रविवार को जिले में कोरोना 10 लोगों की मौत हो गई. कुल संक्रमितों की संख्या 47457 हो गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा भी 952 पहुंच गया है. फिलहाल कानपुर में 11801 केस एक्टिव हैं