उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर लॉकडाउन: मजदूरों के लिए शुरू की गई स्पेशल ट्रेन, यात्रियों में जगी उम्मीद - मजदूरों को जयपुर से पटना तक पहुंचाएगी

बिहार के लोगों को राहत देने के लिए जयपुर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन एक मई यानि शुक्रवार की रात दस बजे रवाना हुई थी. वहीं इस स्पेशल ट्रेन के चलने से कानपुर सेंट्रल में जल्द यात्रियों की ट्रेन चलने की उम्मीद जगी है.

मई दिवस को जयपुर-पटना स्पेशल ट्रेन गुजरी
मई दिवस को जयपुर-पटना स्पेशल ट्रेन गुजरी

By

Published : May 2, 2020, 6:44 PM IST

Updated : May 24, 2020, 9:07 AM IST

कानपुर: एक मई को लॉकडाउन के दौरान पहली स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर कानपुर सेंट्रल से गुजरी. जयपुर से पटना तक जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में करीब 1500 बिहारी मजदूर यात्रा कर रहे थे. सुबह आने वाली इस ट्रेन में भले ही कोई कानपुर सेंट्रल में न उतरा हो, लेकिन 38 दिन बाद स्पेशल ट्रेन के आने से सेंट्रल में जल्द यात्रियों की ट्रेन चलने की उम्मीद जगी है.

09771जयपुर-पटना स्पेशल में मजदूरों को ले जाया जा रहा
यह स्पेशल ट्रेन शुक्रवार रात 10 बजे जयपुर से चलकर आगरा- कानपुर होते हुए शनिवार दोपहर पटना पहुंचेगी. वैसे रेड जोन में आने वाले कानपुर सेंट्रल में ट्रेन के कोचों को लॉक रखने के निर्देश हैं. ऐसे में ट्रेनों के चलने की संभावनाओं में उम्मीद की किरण जगी है. 09771 जयपुर-पटना स्पेशल में मजदूरों को ले जाया जा रहा है. वहीं नासिक-लखनऊ स्पेशल ट्रेन को निरस्त कर दिया गया. रेलवे ने 400 स्पेशल ट्रेनों को विभिन्न रूट में चलाने के लिए रिजर्व किया है.

Last Updated : May 24, 2020, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details