कानपुर: जेके संगठन ने न केवल शहर को बल्कि देश को भी प्रसिद्धि दिलाई है. राष्ट्र के विकास में इस संगठन का योगदान अद्वितीय है. संगठन द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) शब्द को लोकप्रिय बनाया गया था. शुक्रवार शाम को गुलाबी सर्दी के बीच कानपुर के ऐतिहासिक जेके मंदिर के प्रांगण में जेके संगठन के 138वें स्थापना दिवस (138th Foundation Day of JK Group) पर यह बातें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ.कृष्णगोपाल ने कहीं.
उन्होंने कहा कि जेके ग्रुप ने राष्ट्र के विकास में हमेशा योगदान दिया है. विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि कोई भी उद्योग तब तक सफल नहीं होता जब तक कि वह अपने देश और देशवासियों के लिए लाभप्रद न हो. जेके ग्रुप ने सदैव समाज के विकास को प्राथमिकता दी है, जो राष्ट्र के लिए एक अमूल्य संपत्ति है.