उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेके ग्रुप ने न केवल शहर बल्कि देश को भी दिलाई प्रसिद्धि, डॉ.कृष्ण गोपाल बोले

कानपुर के जेके मंदिर परिसर में जेके संगठन के 138वें स्थापना दिवस (138th Foundation Day of JK Group) मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. कृष्णगोपाल ने कहा कि जेके संगठन ने न केवल शहर को बल्कि देश को भी प्रसिद्धि दिलाई है.

Etv Bharat
जेके संगठन का 138वें स्थापना दिवस

By

Published : Nov 11, 2022, 10:52 PM IST

कानपुर: जेके संगठन ने न केवल शहर को बल्कि देश को भी प्रसिद्धि दिलाई है. राष्ट्र के विकास में इस संगठन का योगदान अद्वितीय है. संगठन द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) शब्द को लोकप्रिय बनाया गया था. शुक्रवार शाम को गुलाबी सर्दी के बीच कानपुर के ऐतिहासिक जेके मंदिर के प्रांगण में जेके संगठन के 138वें स्थापना दिवस (138th Foundation Day of JK Group) पर यह बातें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ.कृष्णगोपाल ने कहीं.

उन्होंने कहा कि जेके ग्रुप ने राष्ट्र के विकास में हमेशा योगदान दिया है. विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि कोई भी उद्योग तब तक सफल नहीं होता जब तक कि वह अपने देश और देशवासियों के लिए लाभप्रद न हो. जेके ग्रुप ने सदैव समाज के विकास को प्राथमिकता दी है, जो राष्ट्र के लिए एक अमूल्य संपत्ति है.

वहीं, कार्यक्रम के दौरान पद्मभूषण व ग्रैमी अवार्ड विजेता व मोहन वीणा और विश्व वीणा के सृजन कर्ता विश्व मोहन भट्ट ने जैसे ही वीणा पर प्रस्तुति दी तो सभी आगंतुकों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया. जेके ग्रुप के निदेशक अभिषेक सिंहानिया ने सिंहानिया परिवार की ओर से किए गए ऐतिहासिक कार्यों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में सुशीला सिंहानिया, मनोरमा गोविंद हरि जी सिंहानिया, वर्षा सिंहानिया, सीएम के सलाहकार अवनीाश अवस्थी, सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:कानपुर में चोरों ने पुलिस चौकी से पिस्टल और वर्दी पार की, चौकी प्रभारी सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details