उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में कोरोना संक्रमण के 136 नए मामले सामने आए, एक की मौत - कानपुर में कोरोना संक्रमण

कानपुर महानगर में कोरोना के मामले मिलने में तेजी आ गई है. इससे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कानपुर महानगर में गुरुवार को कुल 136 केस आए हैं. इसके बाद कानपुर महानगर में अब तक संक्रमित लोगों का आंकड़ा 33750 पहुंच गया है. इसके साथ ही कोविड-19 से 1 व्यक्ति की मौत भी हो गई.

आइसोलेशन वार्ड.
आइसोलेशन वार्ड.

By

Published : Apr 2, 2021, 4:57 AM IST

कानपुरःकोरोना का कहर फिर से पूरे देश भर में बरप रहा है. कानपुर महानगर में कोरोना के मामले मिलने में तेजी आ गई है. इससे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कानपुर महानगर में गुरुवार को कुल 136 केस आए हैं. इसके बाद कानपुर महानगर में अब तक संक्रमित लोगों का आंकड़ा 33750 पहुंच गया है. इसके साथ ही कोविड-19 से 1 व्यक्ति की मौत भी हो गई.

कानपुर में कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. गुरुवार को कानपुर महानगर में 100 के ऊपर मामले आने के बाद हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने बैठक कर कर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तैयारी करना भी शुरू कर दी है. इसके साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ाई जा रही है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.

यह भी पढ़ेंःशताब्दी एक्सप्रेस में मिला सोने से भरा पर्स

गंगा मेला भी बना चुनौती

कानपुर महानगर में गुरुवार को कुल 136 केस आए हैं. इसके बाद कानपुर महानगर में अब तक संक्रमित लोगों का आंकड़ा 33750 पहुंच गया है. इसके साथ ही आज कोविड-19 से 1 व्यक्ति की मौत भी हो गई. कानपुर महानगर में 538 कोरोनावायरस के केस अभी भी एक्टिव हैं. दूसरी तरफ कल कानपुर महानगर में गंगा मेला भी है, जिसमें हजारों लोग एकत्रित होते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के सामने लोगों को कोविड-19 को प्रोटोकॉल को फॉलो कराना भी चुनौती से कम नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details