उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में मिले कोरोना के 130 मरीज, 6 की मौत - corona updates in kanpur

यूपी के कानपुर में शुक्रवार को कोरोना के 130 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 6 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 30 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

etv bharat
आइसोलेशन वार्ड.

By

Published : Jul 17, 2020, 10:42 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 11:25 PM IST

कानपुर: जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को जिले में कोरोना के 130 नये मामले सामने आए हैं. वहीं 30 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. फिलहाल महानगर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2217 हो गई है, जिसमें से 1238 मरीज अस्पतास से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

महानगर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 868 है. जिले में आज 6 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल यानी गुरूवार शाम 5 बजे से आज शाम यानी शुक्रवार 5 बजे तक के ये आंकड़े हैं.

महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 130 नये मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं 6 मरीजों की मौत हो गई. महानगर में अब तक 111 मरीजों की मौत गई है. जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस फिर से तेजी से पैर पसार रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ा दी है. वहीं 130 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details