उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में जीका वाॅयरस के 13 नए मामले, संख्या पहुंची 79

कानपुर में जीका वाॅयरस (zika virus) का ग्राफ घटने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को एक बार फिर इसके 13 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की नींद उड़ गयी है.

जीका वाॅयरस
जीका वाॅयरस

By

Published : Nov 6, 2021, 8:33 PM IST

कानपुर: महानगर में शनिवार को एक बार फिर जीका वाॅयरस के 13 नए मामले मिलने से हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि कानपुर महानगर में शुक्रवार को एक भी मामले सामने नहीं आए थे, जिससे कहीं न कहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी. लेकिन फिर एक बार जब रिपोर्ट आई तो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गयी. 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद फिर से एक बार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में बैठक हुई और संक्रमण की रोकथाम के लिए टीमों को दिशा निर्देश जारी किए गए.

जिका वायरस से लगातार कानपुर संक्रमित होता जा रहा है, जहां एक मामले से महानगर में इस बार इसकी शुरुआत हुई थी. उत्तर प्रदेश में पहला मामला कानपुर में ही मिला था, जिसके बाद जिला प्रशासन ही नहीं सरकार भी इसको लेकर चिंतित हुई थी.

विशाख जी अय्यर

इसे भी पढ़ेःजीका वायरस के 25 नए मामले मिलने से मचा हड़कंप, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 36

सरकार ने भी जिला प्रशासन को सख्त दिशा-निर्देश दिए थे कि इसकी रोकथाम के लिए नियमित रूप से टीमें लगाई जाएं, जिसके बाद कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर खुद क्षेत्रों में जाकर संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वहीं दीपावली के दिन भी सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे. दीपावली के दिन 30 नए मामले सामने आए थे.

स्वास्थ विभाग की कई टीमें बनाई गई हैं, जो क्षेत्र-क्षेत्र जा-जाकर सर्वे कर रही है. सोच रिडक्शन का भी काम टीमों द्वारा किया जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि घरों में मच्छरदानी का प्रयोग करें. दरअसल, यह वाॅयरस मच्छर के काटने से फैलता है, जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उन लोगों के परिजन और वह लोग जिन लोगों में ये लक्षण मिले थे उन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जिलाधिकारी विशाख ने बताया कि कानपुर महानगर में 6 नवंबर तक 79 मामले मिले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details