कानपुरः जिले में कोरोना का संक्रमण फिर से अपने पांव पसारने लगा है. जिला कारागार में कोरोना के संक्रमण फैलने के बाद मंगलवार को राजकीय बालिका संरक्षण गृह की 13 किशोरियां कोरोना संक्रमित पाई गईं. कोविड की जांच रिपोर्ट आने के बाद से संरक्षण गृह में हड़कंप मच गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बालिका गृह का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.
बालिका गृह में हुई सैंपलिंग
सीएमओ डॉक्टर अनिल मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि स्वरूपनगर स्थित बालगृह में कुल 208 सैंपल को जांच के लिए भेजा था. इनमें एक बच्चा समेत 13 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद बाल संरक्षण गृह में एक महिला डॉक्टर की तैनाती की गई है. जो प्रतिदिन यहां पर पॉजिटिव आए मरीजों की देख भाल कर इलाज सुनिश्चित करेगी. साथ ही इसकी रिपोर्ट सीएमओ दफ्तर भी भेजी जाएगी.