कानपुर:जिले में एक सब्जी मंडी को लेकर क्षेत्रीय लोग बहुत ही परेशान हैं. इसके लिए नगर निगम में शिकायत की गई थी. शिकायत के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने सब्जी मंडी दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही थी. बहुत ढ़ूंढ़ने के बाद सब्जी मंडी के लिए कोई जगह चिह्नित नहीं हो पाई थी, लेकिन अब एक ऐसी जगह ढ़ूंढ़ निकाली गई है, जहां चबूतरे पहले से बने हैं. नगर निगम ने चबूतरे की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया है. जल्द ही यहां सब्जी मंडी शिफ्ट की जाएगी.
निराला नगर स्थित सड़क के किनारे शिफ्ट होगी मंडी
जिले के गोविंदनगर नगर विधानसभा में स्थित 13 ब्लॉक सब्जी मंडी, जो कई वर्षों से संचालित है. यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इससे क्षेत्रीय लोग काफी परेशान थे. लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी. नगर निगम द्वारा आश्वासन मिला था कि जल्द ही मंडी किसी दूसरी जगह शिफ्ट की जाएगी, लेकिन आबादी क्षेत्र होने की वजह से कहीं भी मंडी के लिए खाली जगह नहीं मिल रही थी, तभी नगर निगम के अधिकारियों की नजर निराला नगर स्थित सड़क के किनारे बने चबूतरों पर पड़ी तो नगर निगम ने फैसला किया कि सब्जी मंडी यहीं शिफ्ट की जाय, जिसके बाद उन चबूतरों की मरम्मत शुरू करा दी गई.
लोगों ने बताई अपनी समस्या
क्षेत्रीय निवासी अनिल गुप्ता ने बताया कि सब्जी मंडी लोगों के लिए मुसीबत बनी रही है. सुबह 3 बजे से सब्जी विक्रेताओं की भीड़ लगना शुरू हो जाती है. खराब सब्जी भी यही फेंक देते हैं, जिससे गंदगी का अंबार लग जाता है. आवारा जानवरों यहां आए दिन लड़ते रहते हैं, जिससे कई लोग चोटिल भी हुए हैं. कॉलोनी होने से लोगों की गाड़ियां घरों के बाहर खड़ी रहती हैं. जानवरों के लड़ने से कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है.
जोनल अधिकारी ने दी जानकारी
जोनल अधिकारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट ने आदेश दिया था. सब्जी मंडी दूसरी जगह शिफ्ट की जाए, जिसके बाद लगातार जगह की तलाश की जा रही थी. नगर निगम ने निराला नगर में सब्जी मंडी के लिए चबूतरे पहले से बनवाए थे, जोकि सब्जी मंडी के लिए सही है. वहीं मंडी शिफ्ट की जाएगी.
नगर निगम के लिए मुसीबत बनी कपड़े और चश्मे की दुकानें
निराला नगर में मंडी के लिए जो चबूतरे बने थे. उस पर अब कपड़ों और चश्मा विक्रेताओं का कब्जा है, जोकि अपनी जीविका चला रहे हैं. यह एक मिनी परेड मार्केट बन चुका है, जिसको खाली कराना नगर निगम के लिए चुनौती बना हुआ है.
अब यहां शिफ्ट होगी गोविंदनगर की सब्जी मंडी - कानपुर गोविंदनगर 13 ब्लॉक सब्जी मंडी
यूपी के कानपुर में नगर निगम ने सब्जी मंडी के लिए एक जगह चिह्नित की है, जहां का मरम्मत कार्य भी शुरू कर दिया गया है. जल्द ही यहां गोविंद नगर सब्जी मंडी शिफ्ट की जाएगी.
कानपुर गोविंदनगर ब्लॉक सब्जी मंडी का मरम्मत कार्य शुरू.