कानपुर:नगर निगम के जो अफसर यह दावा करते हैं कि शहर में आवारा जानवर बिल्कुल नहीं हैं. लेकिन हकीकत कुछ और ही है. शहर के पनकी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम दो सांड़ों की लड़ाई में गणेश शंकर विद्यार्थी नगर निवासी 12वीं के छात्र प्रखर शुक्ला की जान चली गई.
स्कूटी से टकराया सांड़ और चली गई युवक की जान
परिजनों के मुताबिक प्रखर अपनी स्कूटी पर दो दोस्तों के साथ घर से कुछ दूरी पर पार्क के पास जा रहा था. क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि रास्ते में दो सांड़ लड़ रहे थे. तभी उनमें से एक छिटककर स्कूटी से जा टकराया और उसी दौरान प्रखर सड़क पर गिर गया. जैसे ही परिजनों को जानकारी मिली तो वह प्रखर को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घर का इकलौता चिराग इसलिए बुझ गया क्योंकि सड़क पर आवारा जानवर थे. मामले की जानकारी मिलने पर महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि वह शुक्रवार सुबह ही परिजनों से जाकर मिलेंगी.